1.बेसन और अंडे के सफेदी (Gram flour and egg face pack)
अगर आप पिंपल्स से परेशान हैं। तो आप ये तरीका आजमाये। 1 अंडों के सफेद भाग लेकर मिलाले फिर इसमें एक चम्मच बेसन मिला लें। तैयार पेस्ट को चेहरे पर 10 मिनट के लिये लगा कर छोड़ दें। फिर चेहरे को गुनगुने पानी से साफ करले| अंडे का सफेद भाग चेहरे की तैलिए त्वचा के लिये काफी लाभदायक होते है, अंडे की सफेदी त्वचा से तेल को सोख लेता है। यह तरीका सप्ताह में दो बार उपयोग करें।
2. Oily Skin के लिए
1 बड़ा चम्मच बेसन एक चुटकी हल्दी और गुलाब जल लेकर पेस्ट बना लें। चेहरे और गर्दन पर लगाकर 20 मिनट के लिए सुखाने दे और उसके बाद गुनगुने पानी से धोकर साफ करले । आपकी त्वचा तैलिए मुक्त (oil free) और सुंदर हो जाएगी।
3. Dry Skin के लिए
1 छोटा चम्मच दूध, 1 चम्मच शहद एक चुटकी हल्दी और 1 चम्मच बेसन को मिलाकर पेस्ट बना ले। अब इस पेस्ट को 15 से 20 मिनट के लिये अपने चेहरे पर लगा कर रखे उसके बाद आप साफ पानी से धोले| दूध त्वचा को मुलायम बनाता है, शहद त्वचा को नमी देगा, हल्दी रंगत निखारेगी और बेसन आप के मृत्य त्वचा (Dead skin) को निकलता है।
No comments:
Post a Comment